Translate

Monday, October 9, 2017

ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अन्तर्गत होने वाले कार्यो में बाधा

ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत  में बाधा

- मास्टर रोल से लेकर एमआइएस फीडिंग लटकी अधर में

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली। ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अन्र्तगत होने वाले कार्यो में बाधा खडी हो गयी है मास्टर रोल से लेकर एमआइएस फीडिंग अधर में लटकी ब्लाक में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी की तैनाती न होने के चलते मनरेगा श्रमिको को कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है।  विकास खण्ड रोहनिया की कुल 26 ग्राम पंचायतों में होने वाले मनरेगा के अन्र्तगत कच्चे व पक्के निर्माण कार्यों के मास्टर रोल,एमआइएस फीडिंग नही हो पा रही है। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा का पद विकासखण्ड में लगातार तीन माह से रिक्त चल रहा है  जिससे श्रमिको व प्रधानो को काफी कठिनाइयो का सामना करना पड रहा है। दरअसल ग्राम पंचायतो में मनरेगा के अन्र्तगत होने कार्य योजना को ऑनलाइन साफ्टवेयर प्लान प्लस में फीड करना होता है। पूरा विवरण भरने के बाद एक आइडी जनरेट होती है अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी की देखरेख में प्रधान और सचिव ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अन्र्तगत काम कराते है दिक्कत ये है कि कार्य योजना फीड करने के लिए न तो बेहतर संसाधन और न ही प्रशिक्षित कर्मचारी ब्लॉक के पास हैं। उधर ग्राम प्रधान भी इन सबको लेकर खासे नाखुश नजर आ रहे हैं।

No comments: