Translate

Sunday, October 8, 2017

निःशुल्क नेत्र शिविर माह नवम्बर - मुख्य चिकित्सा अधिकारी

निःशुल्क नेत्र शिविर माह नवम्बर - मुख्य चिकित्सा अधिकारी

लखीमपुर खीरी ।। जिला दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम के अर्न्तगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद ने बताया कि निःशुल्क नेत्र शिविर माह नवम्बर का कार्यक्रम इस प्रकार है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहम्मदी 02 नवम्बर, इसी के क्रम में बेहजम 07 नवम्बर, ईसानगर व फूलबेहड़ 09 नवम्बर, पलिया 14 नवम्बर, फरधान 16 नवम्बर, गोला और फूलबेहड़  21 नवम्बर, नकहा 23 नवम्बर धौरहरा 28 नवम्बर और बाकेगंज 30 नवम्बर 2017 को भर्ती किया जायेगा और आपरेशन भर्ती के अगले दिन डा0 आरसी अग्रवाल, डा0 पूनम वर्मा और डा0 राम अवध द्वारा किया जायेगा।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: