Translate

Friday, October 13, 2017

जीआरपी एसओजी ने जहर खुरानो का एक गैंग दबोचा

जीआरपी एसओजी ने जहर खुरानो का एक गैंग दबोचा

आगरा ।जीआरपी एसओजी ने जहर खुरानो का एक गैंग दबोचा है बताते चले प्लेट फॉर्म नम्बर 6 से 4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये गए है ओर शातिर अभियुक्तो के पास से 580 ग्राम नशीला पाउडर दो सिरिंज 3 चोरी के मोबाइल एक कपड़ो से भरा बैग व 23,500 रुपये की नगदी भी बरामद की गयी। अफजल सद्दाम तय्यूम सहाबुद्दीन शातिर अभियुक्त इटावा और आगरा फोर्ट के अलावा कई जगह से जेल भी जा चुके है।।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: