मेला श्री रामलीला के मंच पर भरत मिलाप प्रसंग का भावपूर्ण मंचन
मोहम्मदी खीरी।। नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित मेला श्री रामलीला के मंच पर भरत मिलाप के प्रसंग का भावपूर्ण मंचन किया गया रावण वध कर लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद राम और लक्ष्मण सीता के साथ पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचे और अपने अनुज भरत से भेंट कर गले लगाया भरत मिलाप कि यह लीला नगर के रामलीला के मंच पर हुई भरत मिलाप के बाद रामलीला मंच पर अयोध्या की पार्टी द्वारा प्रस्तुत भरत मिलाप का आयोजन किया गया राम लक्ष्मण और सीता को देखते ही भरत उनके चरणों में लेट जाते हैं रामू ने उठाकर अपने गले लगा लेते हैं दोनों की आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगती है राम और भरत के इस मिलन को देखकर दर्शक भी भाव विभोर हो गए मेला के इस मंच पर भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दुर्गा मेहरोत्रा व पूर्व पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ल ने किया इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी का रामलीला में आनंद लिया कार्यक्रम का पूर्ण संचालन पंडित चंद्रभान ने किया इस अवसर पर समाजसेवी शिवम राठौर सत्य प्रकाश शुक्ला राम सिंह राठौर रमाकांत द्विवेदी अमित राठौर के एल कुशवाह अवर अभियंता एस के मिश्र आनंद श्रीवास्तव अभिषेक प्रभात बलराम शर्मा नन्हे सक्सेना नन्हे रस्तोगी सहित तमाम लोगों ने राज्याभिषेक की लीला का आनंद लिया।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment