जिला अस्पताल के वार्ड में शोहदों ने युवती के साथ शर्मनाक हरकतों की हद पार कर दी
फिरोजाबाद ।। जनपद के जिला अस्पताल के वार्ड में शोहदों ने युवती के साथ शर्मनाक हरकतों की हद पार कर दी। टॉयलेट गई एक युवती की टॉर्च की रोशनी में मोबाइल से फोटो खींची और वीडियो बना लिया। इसके बाद अश्लील टिप्पणी कर उसे अपने साथ ले जाने के लिए ब्लैकमेल करने लगे। युवती के शोर मचाने पर युवक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देते हुए भाग निकले। सुबह युवती मां की छुट्टी करवाकर घर लौट गई।थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड निवासी एक महिला जिला अस्पताल के वार्ड संख्या तीन में भर्ती है। तीमारदारी में उसकी बेटी साथ थी। युवती के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 11 बजे वह टॉयलेट गई, तो महिला टॉयलेट में गंदगी थी। इस पर वह पुरुष टॉयलेट में चली गई। इसी दौरान करीब आधा दर्जन युवक आए। उन्होंने टॉयलेट में टॉर्च से रोशनी डाल फोटो खींचे और वीडियो बनाया। युवती को यह कहते हुए धमकाया कि पुरुष टॉयलेट में क्यों आई? इसके बाद फोटो और वीडियो वाट्सएप और फेसबुक पर डालने की धमकी देते हुए साथ चलने को कहा शनिवार सुबह युवती ने अपनी मां की छुट्टी कराकर घर चली गई। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उसने अपने कुछ परिचितों को जानकारी दी। इस पर मामले से सीएमएस को अवगत कराया गया। सीएमएस डॉ आर के पाण्डेय का कहना है मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा हुआ है, तो वह जानकारी कराएंगे।जाने-पहचाने हैं चेहरे युवती का कहना है कि जिन युवकों ने उसके साथ हरकत की है, वे जाने-पहचाने से चेहरे हैं। उन्हें एक दो बार वार्ड में भी देखा था। उनके सफाईकर्मी होने से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। कभी-कभी वे रात में भी वार्ड में घूमते देखे गए और मोबाइल पर बात करने पर तीमारदारों को हड़का भी चुके थे। पहले भी हुई थी छेड़छाड़, नहीं हुई थी कार्यवाही। पिछले माह जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड के समीप कुछ अराजक तत्व एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने कुछ महिलाओं को धारदार हथियार दिखाकर धमकाया भी था। इससे दहशत में आई महिलाएं अपने बच्चों को लेकर रात में ही चली गईं। उस दौरान पूरा वार्ड खाली हो गया था। मामले की सीएमएस ने जांच कराई थी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। यह भी पता करने की कोशिश नहीं की गई आखिर ये शरारती तत्व थे कौन? अगर जांच व कार्रवाई हो, तो इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सकता है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment