Translate

Tuesday, October 3, 2017

गांधी जयंती पर ग्राम सभा सिंकदरपुर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

गांधी जयंती पर ग्राम सभा सिंकदरपुर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायेबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
महराजगंज रायबरेली। स्वछ भारत एक कदम स्वच्छता की ओर इसी के तहतआज ग्राम सिकन्दरपुर में स्वच्छता अभियान के तहत पूरे गाँव में विद्यालय, पंचायत घर और सामाजिक एव धार्मिक स्थलों के साथ साथ गांव के हर गलियों मे सफाई अभियान चलाया गया और ढोल नगाणो के साथ गांव के लोगों सफाई के प्रति जागरूक किया गया। जिला मंत्री जनमेजय सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिये  इससे हमारा जीवन स्वास्थ्य रहेगा व आज हम लोग संक्लप लेते है कि लोगो के घर घर जाकर स्वच्छता के प्रति के जागरूक करेंगे इसी के साथ प्राथमिक विद्यालय सिकन्दरपुर में सभी ग्रामवासी 2 अक्टूबर के उपलक्ष्य में शामिल हुए और गाधी जयंती मनाई गई इस मौके पर जिला मंत्री भाजपा जनमेजय सिंह, प्रधान प्रतिनिधि डब्बू सिंह, प्रधान मथुरा पासी, ग्राम रोजगार सेवक अविनाश मिश्रा, कोटेदार रमाशंकर अवस्थी, बीडीसी प्रकाश पासी, वासुदेव सिंह, वीरेंद्र श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र अवस्थी, लवकुमार शर्मा, रामकुमार पासी, राम औतार पासी, अकबर अली, गब्बर सिंह ,श्याम लाल वर्मा, संकठा पासी, राहुल सिंह ,अजय सिंह ,पीटीआई जी, परमेष्वर, मुक्तार ,एवं सैकडों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

No comments: