विकास कार्यां को लेकर सांसद महेश गिरी पीडब्लूडी प्रमुख अभियता से मिले
पीडब्लूडी अपने लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण करें . महेश गिरी
ब्यूरो समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने आज पूर्वी दिल्ली में होने वाले विकास कार्यां को लेकर पीडब्लूडी के प्रमुख अभियंता सर्वोग्य कुमार श्रीवास्तव संग बैठक की। बैठक में यूटीपेक के उच्चाधिकारी भी मौजूद थे। सांसद ने बताया कि सभी कार्य अतिमहत्वपूर्ण है। इन कार्यों के होने से हम जनता को बेहतर व सुविधापूर्ण वातावरण दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों हेतु पिछले काफी समय से पत्राचार व बैठके की जा रही है। सांसद ने बताया कि दोनों विभागों के अधिकारियों को सभी मुद्दों की गंभीरता से अवगत कराया गया है व आशा है कि जल्द ही विषय की गंभीरता को देखते हुए विभाग इस पर कार्यवाई करेगा।सांसद महेश गिरी ने बताया कि पीडब्लूडी विभाग से संबधित लंबति पड़े कार्य जैसे सरिता विहार में 240 बेड के अस्पताल का निर्माण, कैलाश नगर से मयूर विहार नोएडा लिंक रोड व जीटी रोड स्थित फ्लाई ओवर के नीचे सौन्दर्यीकरण का कार्य, आश्रम चैक स्थित फ्लाई ओवर का विस्तार, डीएनडी से बदरपुर तक कालिंदी बायपास रोड का निर्माण, सीलमपुर पर दोनों तरफ फ्लाईओवर का निर्माण व शास्त्री पार्क पर नए फ्लाईओवर का निर्माण, लिविंग स्टाईल माल जसोला ओखला तथा अली विहार गाजीपुर, उर्जा विहार व मधुबन चैक विकास मार्ग पर नए फूट ओवर ब्रिज का निर्माण तथा सीमापुरी गोल चक्कर पर फ्लाई ओवर आदि कार्यां को पीडब्लूडी के प्रमुख अभियंता से समक्ष रखा।बैठक में प्रमुख अभियंता सर्वोग्य कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सांसद द्वारा बताए गए सभी कार्यों पर जल्द से जल्द कार्यवाही आरम्भ की जाएगी व योजना बना सभी कार्यों को किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment