परिषदीय विद्यालयों के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को वितरण हेतु उपलब्ध कराए स्कूल बैग
आगरा। उ0प्र0 सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को वितरण हेतु उपलब्ध कराए स्कूल बैगो का निशुल्क वितरण आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्यय द्वारा किया गया। प्रा0वि0चौपाल,बस्ती शाहगंज,आगरा में अध्ययन रत 110 स्कूल के बच्चो को आज स्कूल बैग मिला। स्कूल बैग मिलते है बच्चो के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी।बेग वितरण कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमति अर्चना गुप्ता एवं बी0ई0ओ श्रीमती नीलम सिंह जी ने संयुक्त रूप से विधायक योगेंद्र उपाध्याय को पुष्प भेट कर आभार व्यक्त किया।विधायक योगेंद्र उपाध्यय ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की शिक्षा, चिकित्सा,एवं स्वछता की सकारात्मक पहल और विभिन्न कार्यक्रमो पर प्रकाश डालते हुए खूब पढो और आगे बढ़ो के नारे का आह्वान किया। विधायक जी ने बताया कि अभी स्कूली बच्चो को स्वेटर और स्कूल ड्रेस के जूते भी उपलब्ध कराए जाएंगे।।विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। विद्यालयों में शिक्षा का उत्तम माहौल पैदा करने का जमीनी कार्य उ0प्र की योगी सरकार द्वारा किया जा रहा है।।कार्यक्रम में संचालन विकास सिंह ने किया अध्यक्षता पार्षद प्रतुल भार्गव ने की।।विशिष्ठ अतिथि ओम प्रताप सिंह,रामशंकर त्यागी रहे।
युवा मोर्चा नेता गौरव राजवत, सुनील करमचंदानी, दिनेश मोहन त्यागी,सुनील उपाध्याय,नारायण दत्त,विनीता सिकरवार,सीमा देवी, प्रताप सिंह,अरविन्द कुमार,आदि लोग रहे।।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
No comments:
Post a Comment