बेहत गंभीर रूप से घायल बछड़े की मदद करने के लिए सामने आये आदर्श प्रधान शिक्षिका और समाज सेवी सुधा देवी शुक्ला और पत्रकार अमन दीक्षित जी तथा कुछ अन्य लोग
नवाबगंज उन्नाव ।। पीताम्बर नगर के एक मोहल्ले की है। रात्रि 1 बजे मोहल्ले के कुछ कुत्ते घायल तथा खून से लतपथ बछड़े को नुकसान पंहुचा रहे थे।बछड़ा मारे दर्द के कहार रहा था ।लेकिन कोई मोहल्ले का व्यक्ति उस बछड़े को बचाने के लिए घर से बाहर नहीं आया।तभी उस मोहल्ले मे रहने वाली एक आदर्श प्रधान शिक्षिका और समाज सेवी सुधा देवी शुक्ला के कानो मे दर्द के मारे कहार रहे बछड़े की आवाज गयी।वह फौरन अपनी बेटी अतिथि शुक्ला के साथ घर के बाहर आई और उस बेहत गंभीर रूप से घायल बछड़े को कुत्तो के चंगुल से आजाद कराया।उस बछड़े की हालत इतनी गम्भीर हो गयी थी। कि ना तो वो चल पा रहा था ओर न कुछ खा पा रहा था।सुधा देवी शुक्ला अपनी बेटी अतिथि के साथ रात भर घर के बाहर बैठी रही उस घायल बछड़े की सुरक्षा के लिए।सुधा देवी शुक्ला जी का कहना है कि वह रात भर सबसे मदद की गुहार लगाती रही मोहल्ले के 4 सदस्य को छोड़ कर ना तो कोई मोहल्ले वाला आया और ना फ़ोन करने पर कोई पशु संधान से।तभी उन्होंने आदर्श पत्रकार से संपर्क किया।एक आदर्श पत्रकार होने के नाते अमन दीक्षित जी ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए उन्नाव गाय सेवा धाम के लोगो से बात की।गाय सेवा धाम के एक सदस्य ने गाड़ी का ड्राइवर न होने का हवाला दिया।लेकिन पत्रकार महोदय के अत्यधिक दबाव बनाने के कारण गाय सेवा धाम के लोगो को प्राइवेट गाड़ी करके लानी पड़ी और अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए बछड़े को गाय सेवा धाम ले गए जहाँ उसका सुचारू रूप से इलाज चल रहा है।पीतांबर नगर के इस मोहल्ले मे अगर बेहत गम्भीर रूप से घायल बेजुबान पशु की कोई मदद करने के लिए आया तो प्रधानाध्यापिका सुधा देवी शुक्ला और उनकी बेटी अतिथि शुक्ला पत्रकार अमन दीक्षित जी और मोहल्ले के 4 सदस्य।हमे हर उस इंसान और पशु और जानवर की मदद करनी चाहिए जो बोल नहीं सकता जो सुन नहीं सकता जो चल नहीं सकता।असली इंसानियत यही है।
मेरा सलाम उन सबको जिसने 1 बछड़े को नया जीवन जीने का मौका दिया।
नवाबगंज उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment