Translate

Saturday, October 7, 2017

जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग कार्यालय का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग कार्यालय का निरीक्षण किया

फ़िरोज़ाबाद।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उपायुक्त उद्योग कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हर पटल को जाकर देखा । उन्होंने सभी पटल सहायको को निर्देशित किया कि वह अपने रिकार्ड को ठीक प्रकार से व्यवस्थित करके रखे । पटलों पर साफ सफाई न मिलने पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए ।साथ ही पुराने रिकॉर्ड को नियमानुसार वीड आउट कराते हुए निष्प्रयोज्य एवम नीलामी योग्य  समान की तत्काल नीलामी कराये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बन्द पड़े ब्यूटी शियन केंद्र में जमी धूल देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की एवं इसकी श्रम दान द्वारा  साफ़ सफाई करके संचालित कराये जाने हेतु निर्देश दिए। उपायुक्त उद्योग कार्यालय में बड़ी मात्रा में पड़ा हुआ नीलामी योग्य समान को तत्काल नीलाम कराये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के साक्षात्कार में भाग लिया।जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में साक्षात्कार हुए । इस दौरान जी एम डी आई सी शरद टंडन असिस्टेंट मैनेजर आर.के पाठक मौजूद रहे ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: