Translate

Saturday, October 7, 2017

टूण्डला बाईपास पर अचेत मिला अधेड़

टूण्डला बाईपास पर अचेत मिला अधेड़

किसी वाहन से जहरखुरानी कर फेंकने की आशंका

फ़िरोज़ाबाद । जनपद के थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा के ताल चौकी के पास ओरियंटल प्लांट के नजदीक बाईपास रोड पर आज सुबह 50 वर्षीय अधेड़ अचेतावस्था में मिला। जिसे मौके पर पहुँची पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई। उसके जेब में मिले कागजो से पहचान 50 वर्षीय शत्रुघ्न सिंह पुत्र ऊदल सिंह निवासी कबीरनगर जिला भिंड के रूप में हुयी है । संभावना जताई जा रही है वह किसी वाहन में सवार होगा और उसे जहरखुरानी का शिकार बनाकर वाहन से फेंका गया होगा। असलियत उसके होश में आने पर ही पता चलेगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: