धौर्रा गांव में बचपन बारूद पे खेलता है ,होते है बड़े हादसे फिर भी प्रशासन मौन
आगरा।। जनपद की तहसील एत्मादपुर के धौर्रा गांव में बचपन बारूद पे खेलता ,खुले आम पटाखे बनाते मासूम बच्चे दिखाई देते है हर वर्ष इस गांव में बारूद से हादसे होते है अब तक हादसों में दर्जनों जानें जा चुकी है। पूरे गांव में अवैध रूप से बड़ी संख्या में पटाखे बनाये जाते है सूत्रों के अनुसार प्रशासन और हल्का पुलिस की शह पर पूरे गांव में बारूद का खेल खेला जा रहा है ।जिससे कई सवालिया प्रश्न खड़े होते है प्रशासन पर।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
No comments:
Post a Comment