सम्पूर्ण समाधान दिवस मितौली में शिकायते सुनने के उपरांत जवाहर नवोदय विद्यालय मितौली के छात्रावास व भोजनालय का निरीक्षण किया
लखीमपुर-खीरी ।। जिलाधिकारी आकाशदीप और पुलिस अधीक्षक डा0 एस.चन्नप्पा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मितौली में शिकायते सुनने के उपरांत जवाहर नवोदय विद्यालय मितौली के छात्रावास व भोजनालय का निरीक्षण किया तथा वहां पर एक-एक कक्ष का निरीक्षण करते हुए वहां पर उपस्थित बालकों और बालिकाओं से रूबरू होते हुए पठन-पाठन सम्बन्धी जानकारी ली और उनको किसी प्रकार की कोई असुविधा तो नही है इस बारे में भी जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के प्राचार्या अनीता कुमारी को निर्देश दिए विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था, औषाधलय की व्यवस्था तथा साफ सफाई की व्यवस्था तथा खान पान की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये। निरीक्षण के दौरान छात्रावास, औषाधालय, किचेन, वार्डेन कक्ष, प्रधानाचार्य कक्ष का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी आकाशदीप ने विद्यालय के छात्रावास ( अरावली-अ, अरावली-ब, शिवालिक-अ, शिवालिक-ब, नीलगिरी, उदयगिरी) के निरीक्षण के दौरान मौजूद छात्रों से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते हो उस क्षेत्र के लिए लगन से तैयारी करिये निश्चित ही आपकी मंजिल आपको मिल जायेगी, विज्ञान के छात्रों से डीएम ने अनेक सवाल पूछे और छात्रों द्वारा बनाई गयी हाउस लाइब्रेरी को देखकर छात्रों की भूरि-भूरि प्रसंशा की। गर्ल्स हास्टल में स्कूली छात्राओं ने एक-एक कर डीएम-एसपी से कई सवाल पूछे। जिनका डीएम-एसपी ने बड़ी नम्रतापूर्वक जवाब दिया। छात्राओं ने डीएम से पूछा कि आप डीएम कैसे बने और डीएम बनने में किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और किस तरह से डीएम बनने के लिए तैयारी करनी चाहिए। कार्यो के दौरान तनाव से कैसे निपटते है सहित उनकी प्रशासनिक व्यवस्था संबंधी अनेको प्रश्न किए। जिसपर डीएम ने एक-एक कर समस्त प्रश्नों का उत्तर दिया।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment