गोरखधाम मंदिर महंत से बदतमीजी पड़ी महँगी
पिता पुत्र को पुलिस ने लिया हिरासत में
रोडवेज बस में सीट से उठाने को लेकर की गयी थी अभद्रता
फ़ोन आने पर एसएचओ टूण्डला भानु प्रताप सिंह ने दिखाई गंभीरता, दोनों को पकड़ा
फिरोज़ाबाद ।। यूपी में योगीराज में अब संतो से अभद्रता करने और मजाक बनाने वालों की खैर नहीं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया। जिसमे आगरा से टूण्डला रोडवेज बस में गोरखधाम मंदिर के महंत सतीशनाथ महाराज सवार होकर आ रहे थे। उन्हें टूण्डला स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी। बताया गया इसी दौरान बस में रायबरेली के इंदिरा नगर निवासी कृपाशंकर और उनके पुत्र गौरव ने सीट से उठाने को लेकर उनके साथ बदतमीजी कर दी और मजाक बनाया। जिस पर महंत ने थाने फ़ोन कर अवगत कराया। इस पर टूण्डला एसएचओ भानू प्रताप सिंह ने तुरंत गंभीरता दिखाते हुए बस से दोनों को हिरासत में ले लिया है। महंत जी की तहरीर भी आ गयी है। ये जानकारी देते हुए टूण्डला एसएचओ भानू प्रताप सिंह ने बताया गोरखनाथ मंदिर के महंत सतीशनाथ महाराज का मजाक बनाने का मामला है दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment