धूमधाम के साथ किया लेखन विसर्जन
बिठूर से मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर। जप के बाद राम नाम लेखन का सामूहिक लक्ष्मण घाट पर विसर्जन किया गया इससे पहले अखण्ड राम नाम सकीत्रन का आयोजन बिठूर के पुरातन दत्तात्रेय मन्दिर सदगुरू पुरूषोत्तम दास महाराज की संजीवन समाधी पर राम नाम संकीत्रन भक्त गणो ने सामूहिक रूप से किया। संजीवन समाधी पर महाराज श्री के अनन्य भक्तो ने पहले भगवान राम का नाम संकीत्रन किया बाद मे जिन्होने राम नाम लेखन किया था की गठरी अपने मस्तक पर उठा राम नाम उदघोष करते हुए गंगा किनारे लक्ष्मण घाट पर गंगा की धार मे विसजित किया इस मौके पर अनिल मिश्रा,रंजना दीछित, आदि मौजंद थे
No comments:
Post a Comment