Translate

Monday, October 2, 2017

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती पर जिलाधिकारी ने अपने कैम्प कार्यालय सहित कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ ध्वजारोहण

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती पर जिलाधिकारी ने अपने कैम्प कार्यालय सहित कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ ध्वजारोहण

लखीमपुर खीरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती पर आज प्रातः जिलाधिकारी आकाशदीप ने अपने कैम्प कार्यालय सहित कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। फिर राष्ट्रगान हुआ और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जय घोषों से परिसर गूंज उठा। डीएम ने राष्ट्रगीत गाने वाली बलिकाओं को पुरस्कृत किया। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में विचार गोष्ठी आयोजित की गयी।सर्वप्रथम जिलाधिकारी आकाशदीप ने गांधी व शास्त्री जी के चित्र पर मार्ल्यापण किया। जिलाधिकारी आकाशदीप ने विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधी व शास्त्री विचारधारा का अनुकरण करना चाहिए, इनके विचारों से समाज में परिवर्तन आयेगा। क्योंकि गांधी गीरी एक भावना हैं। हम सबको गांधी जी के बताये मार्ग पर चलना चाहिए। इन दोनों विभूतियों ने देश को गौरवान्वित किया है, गांधी जी ने सत्य, अंहिसा के बल पर भारत को स्वतंत्र कराया। जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री ने देश को विश्व पटल पर पहचान दिलायी। गांधी जी ने नारी शिक्षा पर विशेष बल दिया। वे सामाजिक स्वतंत्रता के पक्षधर थे। गांधी व शास्त्री ऐसे असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे, जो सदियों तक प्रेरणा श्रोत बने रहेंगे। हमें उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए।डीएम ने ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ की शपथ दिलाई और कहा कि स्वच्छ, स्वस्थ और नवीन भारत के निर्माण एवं दिनांक 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2017 तक चल रहे ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ जन आन्दोलन के लिए पूरी निष्ठा के साथ समर्पित रहकर घर, कार्यालय, विद्यालय, कालेज, स्वास्थ्य केन्द्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, तालाबों, अन्य सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता को बढ़ावा देने की अपील की। इस मौके पर कलेक्ट्रेट कर्मी जाहिद खां ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर कमाल अहमद, संजीव द्विवेदी, पत्रकार एन0के0 मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, प्रशासनिक अधिकारी वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,जिलाधिकारी के ओएसडी कृष्ण मोहन श्रीवास्तव,स्टेनो राकेश त्रिपाठी सहित कलेक्ट्रेट कैम्पस के कार्यालयों के कर्मचारी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: