Translate

Friday, October 13, 2017

उधारी के पैसे मांगने गई महिला को मौत मिली

उधारी के पैसे मांगने गई महिला को  मौत मिली

आगरा।।उधारी के पैसे मांगने गई महिला को  मौत मिली। बताते चले थाना बरहन में नोटबन्दी  के समय महिला ने पैसे उधार दिए थे परंतु दबंगो ने पैसे वापस न कर महिला को घर मे जिंदा जलाया और साथ ही महिला को बचाने गए बेटे और बेटियों के साथ भी दबंगो ने की मारपीट की। दबंगो के आगे बेबस बेटे बेटियां नही अपनी माँ की जान नही बचा सकें। पुलिस से गुहार लगाने के तीन दिन बाद भी नही लिखा गया मुकदमा तब पीड़ित परिवार ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: