Translate

Friday, October 6, 2017

जिलाधिकारी ने सघन मिशन इन्द्र धनुष मिशन सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय जनजागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

जिलाधिकारी ने सघन मिशन इन्द्र धनुष मिशन सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय जनजागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया



ब्यूरो समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सघन मिशन इन्द्र धनुष मिशन सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय जनजागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।रैली खिरनीबाग चैराहा, अंटा चैराहा से होती हुई पुराना जिला अस्पताल से आकर गोष्ठी में बदल गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ये विशेष टीकाकरण अभियान 08 अक्टूबर से जनवरी 2018 तक चलाया जायेगा। जिसका उद्देश्य 02 वर्ष से छोटे बच्चों को जो नियमित टीकाकरण से वंचित रह गये हैं उनके पूर्ण टीकाकरण के लिए यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने अभिभावक एवं गणमान्य व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि समस्त लक्षित बच्चों को अपनी निकटतम से सेशन सत्र पर लाकर टीकाकरण करायंे और 09 जानलेवा बीमारी जैसे डिप्थीरिया, गलघोटू, टीटनेस, हेपेटाइटिस-बी, हिमोफिलसइन्फैन्जी-बी, तपेदिक, खसरा, जे0ई0, पोलियो आदि से निजात पायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आर0पी0 रावत ने बताया कि जनपद का लक्ष्य कुल बच्चों का लक्ष्य इस अभियान मंे 8743 तथा गर्भवती महिलाओं का लक्ष्य 1 लाख 575 रखा गया है। जिसे माइक्राप्लान एवं कम्युनिकेशन प्लान बनाकर शत-प्रतिशत आशा, ए0एन0एम0 एवं आंगनबाड़ी के आपसी समन्वय से शत-प्रतिशत पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने बेसिक शिक्षा बैंड के बच्चे एन0सी0सी0 कैडेट, फ्लोरेंन्स नाइटेगिंल के बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से हमारा जनपद और देश पोलियो मुक्त हुआ है। इसी क्रम में आप सबके सहयोग से हमारा जनपद 09 जानलेवा बीमारियों से भी मुक्त होगा। रैली का विशेष आकर्षण बेसिक शिक्षा बैंड एवं विशेष सहयोग ट्रेफिक पुलिस शाहजहाँपुर का रहा। रैली में मुख्य विकास अधिकारी संजीव सिंह डा0 लक्ष्मण सिंह, विश्वास संगठन डा0 वी0के0 मिश्रा, कस्तूरबा स्कूल की वार्डेन प्रशस्ति सक्सेना, यूनीसेफ से हुदा जेहरा, डी0पी0एम0 के0के0 शर्मा, पुष्पराज, ओंकार मनीषी, डा0 पी0के0 श्रीवास्तव, डा0 नरेश पाल, प्रोजेक्टनिस्ट सुरेन्द्र कुमार, बाल विकास स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं शिक्षक आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजेश कुमार भटनागर ने किया।



No comments: