बेटी बचाओ-बेटी पढाओ हस्ताक्षर अभियान के अन्तर्गत एसडीएम शिकोहाबाद संगम लाल यादव ने बेटियों को हर क्षेत्र में आगे आने व उनके मनोबल बढाने की बात कही
फ़िरोज़ाबाद ।। शिकोहाबाद तहसील में आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा महोदया के निर्देशन में बेटी बचाओं -बेटी पढाओं हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ S.D.M शिकोहाबाद संगम लाल यादव ने हस्ताक्षर पट्टिका पर अपने हस्ताक्षर बनाकर किया , उनके बाद वहाँ उपस्थित तहसीलदार दीपक कुमार , रेवेन्यू वार एसोशियेशन अध्यक्ष ब्रजेश चन्द्र यादव व मीडिया प्रभारी कपिल श्रीवास्तव व कर्मचारीगण व अधिवक्तागण व आम जनता ने हस्ताक्षर पट्टिका पर हस्ताक्षर बनाकर अपने को इस अभियान की कढी बनाया | इस अवसर पर एस.डी.एम संगम लाल यादव ने कहा कि बेटिया हर क्षेत्र में अपने माँ-वाप व अपने परिवार व अपने शहर-गाँव व अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही हैं | श्री यादव ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी समय-समय पर बेटियों को आगे बढने के लिये प्रोत्साहित करते हैं , हम लोगों को भी माननीय प्रधानमंत्री जी की बातों का अनुसरण करते हुये बेटियों को बेटों की ही तरह उच्च शिक्षा दिलाकर उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिए , इस अवसर पर ब्रजेश कुमार उपाध्याय , रामआसरे , मुकेश , अनिल शर्मा , कृष्ण अवतार यादव , राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,राहुल यादव , सोमेन्द्र बघेल आदि उपस्थित रहे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment