किसान से लुटे गए 10000 हजार रुपये
जंगबहादुरगंज - खीरी । स्थानीय कस्बा जंग बहादुर गंज की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा जंगबहादुरगंज से दस हजार रुपये निकाल कर ले जा रहे एक किसान से उचक्कों ने रुपये पार कर दिये और फरार हो गए । पसगवां थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर निवासी हेमराज पुत्र वेनीराम ने बताया कि मैय एसबीआई शाखा से दस हजार रुपये निकाल कर अपने घर जा रहा था । तभी मुझे प्यास लगी तो में वही जेबीगंज मे मोहम्मदी तीराहे पर एक नल पर बैग रखकर पानी पीने लगा पानी पीने के बाद में मुडा तो देखा बैग से रुपये व किताब गायब थी । पीडित हेमराज ने घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को दे दी हैं । घटना समय लगभग वारह बजे दोपहर की हैं ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment