Translate

Thursday, October 5, 2017

10 लाख रुपये की अफ़ीम प्लेटीना बाइक, लाइसेंसी रिवाल्वर, मय कारतूस के साथ सहित अभियुक्त गिरफ्तार

10 लाख रुपये की अफ़ीम प्लेटीना बाइक, लाइसेंसी रिवाल्वर, मय कारतूस के साथ सहित अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो कार्यालय समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर।। जनपद के कटरा थानाध्यक्ष धनंजय सिंह व एस आई राजेंद्र पाल सिंह, मेहंदी हसन, कांस्टेबल खालिद खान, रणविजय सिंह, जलालुद्दीन, ने प्रातः 8:30 बजे नेशनल हाईवे 24 पर गुरुनानक ढ़ाबे के सामने बरेली अफीम बेचने जा रहे दो युवकों को दबोच लिया।प्लेटिना बाइक पर सवार सत्य प्रकाश शर्मा पुत्र लेखराज शर्मा निवासी ग्राम सुरजूपुर थाना जैतीपुर बाइक चला रहे थे।उनके साथ बाइक पर पीछे बैठे लाइसेंसी रिवाल्वर लगाये हरीश चंद्र गुप्ता पुत्र श्री लेखराज गुप्ता निवासी मोहल्ला कानूनगोयान जलालाबाद हाल पता मोहल्ला बिल्लीगंज कटरा थैला पकड़े बैठा था।थैले में 3 किलो तैयार अफीम पुलिस ने बरामद कर ली और हरिश चन्द्र गुप्ता के लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर व मय कारतूस के हिरासत में ले लिया।पुलिस ने प्लेटीना बाइक, लाइसेंसी रिवाल्वर, मय कारतूस के साथ 3 किलो अफीम सहित गिरफ्तार सत्य प्रकाश शर्मा व हरीश चंद्र गुप्ता से कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया है कि अफीम जलालाबाद थाना क्षेत्र के किसानो से खरीदकर बरेली के अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर को बिक्री करने बरेली ले जा रहे थे।जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 10लाख रुपए की कीमत बताई गई है।पुलिस ने बाइक सवार अभियुक्त सत्य प्रकाश शर्मा व हरीश चंद्र गुप्ता को मय अफीम के एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया।

No comments: