10 अक्तूबर को नामांकन होगा और 16 अक्तूबर को मतदान होगा
आगरा।।डॉ० भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गयी है। 10 अक्तूबर को नामांकन होगा और 16 अक्तूबर को मतदान होगा तथा परिणाम उसी दिन घोषित किये जायेंगे। चीफ प्रोक्टर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव से सम्बंधित सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dbrau.org.in पर डाल दी गयी है। चुनाव के लिए नामांकन, नामांकन पत्रों की जाँच और नाम वापसी का काम विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित जे० पी० सभागार में होगा। बता दें की विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों और विभागों में पंजीकृत 2370 छात्र-छात्राएं ही मतदान के लिए पात्र हैं।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर आगरा
No comments:
Post a Comment