बड़ी धूमधाम से मनाया गया एचएलएसडी पब्लिक स्कूल में शिक्षा दिवस
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
उन्नाव । नवाबगंज में एचएलएसडी पब्लिक स्कूल में शिक्षा दिवस के अवसर पर सभी टीचरों ने अपने स्व सुशील चन्द श्रीवास्तव जी को बहुत याद किया और पहले उनकी प्रतिमा फ़ोटो पे माल्या अर्पण किया और उसके बाद सभी बच्चो ने अपने स्कूल के सभी टीचरों का माला पहना कर उनका सम्मान किया और केक काट कर सभी का मुंह मीठा किया उसके बाद बच्चो ने डॉन का कर्यक्रम किया वही के बेस्ट विद्यार्थि अमन राजपूत ने जा कर अपने गुरु की फ़ोटो स्कूल टाइम की उनकी पत्नी पुनम श्रीवास्तव को शिक्षा दिवस पर भेंट किया और फिर अपने गुरु स्व सुशील चन्द्र श्रीवास्तव को याद करते हुए एबीएस के संगीतकार टीचर अमन राजपूत एक संगीत भी गया जिस को सुनकर सभी के बच्चे और टीचरों के आखो में आंसू अगये और उन्हें आज बहुत याद किया फिर उसके बाद मैनेजर पुनम श्रीवास्तव ने अपने स्कूल के सभी टीचरों को गिफ्ट दिया और बताया कि बिना गुरू स्कूल का कोई महत्व नही होता है तो सभी बच्चों के जीवन में शिक्षाक बहोत महत्व होता है क्योंकि वह आप को अच्छे गलत का ज्ञान देता है क्योकि शिक्षक के पास ही वो कला है जो मिट्टी को सोने में बदल सकता हैं तो आप लोग अपने गुरु का हमेसा दिल से सम्मान करते रहना हमारी यही उदेस है वहाँ महजूद रहे स्कूल के शिक्षक ,अजय सिंह,अनूप सर्, ददु सर्, तन्या श्रीवास्तव, मेघा श्रीवास्तव, सविता,मनाली, सीखा ,जेन सर् आदि लोग महजूद रहे !
अंकित कुमार रिपोर्ट नवाबगंज
No comments:
Post a Comment