Translate

Wednesday, September 6, 2017

जिंदगी की किताब में सबसे खूबसुरत रंग शिक्षक ही भरते हैं - प्रबंधन नीरज सिंह

जिंदगी की किताब में सबसे खूबसुरत रंग शिक्षक ही भरते हैं - प्रबंधन नीरज सिंह

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
उन्नाव। नवाबगंज।। गुरु पूणिर्म के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संस्था की बालिकाये जो ले रही है निःशुल्क आत्म रक्षा की ट्रेनिग एव आशियारा कराटे क्लास जनपद के खिलाड़ियों ने मिल कर अपने गुरु अंकित कुमार ब्लैक बेल्ट तीन डॉन उन्नाव जनरल सेक्रेटरी को गुरु पूणिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।  साथ ही सभी खिलाड़ियों ने अपने गुरु को माला पहना कर सम्मान किया और मिठाई से मुह मीठा कराया। केक काट कर गुरु पूर्णिमा को मनाया और सभी बालिकाओ ने कहा कि सर् आप की वजह से हम कराटे की निःशुल्क शिक्षा ले पा रहे है अभी तक अंकित कुमार ने पांच हजार लड़कियों को निशुल्क ट्रेनिंग दे चुके है और अंकित कुमार ने कहा कि हम सभी लड़कियों अपने क्लास पे निशुल्क ट्रेनिंग देता रहूँगा जिसे वह मुसीबत में अपनी सुरक्षा कर सके और सभी बालिकाओ से बोले कि ध्यान से सीखे और इस विद्या को आगे अपने गली मोहल्ले की लड़कियों को सिखाये जिससे अपना अपने माता पिता एव गुरु का नाम रोशन करे और आप को जब भी मेरी जरूरत हो हम और हमारी संस्था आप के साथ रहेगे इसी श्रंखला में प्रबंधन नीरज सिंह ने कहा की जिंदगी की किताब में सबसे खूबसुरत रंग शिक्षक ही भरते हैं और वो भी निहस्वार्थ भाव से l लेकिन अक्सर हम उनका शुक्रगुजार करना भूल जाते हैं l और कभी कभी तो इतनी देर हो जाती है की चाह कर भी हम ऐसा नहीं कर पाते l क्लास के दिनों की यादों के साथ, नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले उन सभी महानुभवों को सादर प्रणाम  कर सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाए दी ,वही कार्यक्रम में अंजली, गोविंद ,अनुज,अंकित कुमार,शैलेन्द्र, शालिनी, अन्जनी, काजल,पंकज,संदीप,सोनू,प्रिया, और आदि सम्मनित लोग भी मौजूद रहे।।

नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट

No comments: