Translate

Tuesday, February 20, 2024

मोहम्मदी तहसील सभागार में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी - खीरी। आज दिन मंगलवार को मोहम्मदी तहसील सभागार में  संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। खीरी जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा मोहम्मदी तहसील सभागार में उपस्थित रहकर संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 33 शिकायतें प्राप्त हुई। राजस्व विभाग की 04 शिकायतों का तो हम भी पूजा अधिकारी डॉ0 अवनीश कुमार के द्वारा मौके पर ही विस्तार किया गया। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग की 12, पुलिस विभाग की 08, नगर पालिका की 02,  विकास विभाग की 04, पूर्ति विभाग की 06, गन्ना विभाग की 01 कुल 33 शिकायतों में सर्वाधिक राजस्व विभाग की 12 शिकायतें प्राप्त हुई। आज संपूर्ण समाधान दिवस में सभी विभागों के जिला एवं मोहम्मदी तहसील व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: