Translate

Thursday, January 24, 2019

जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के तहत आज सुबह शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया





शाहजहाँपुर।जिलाधिकारी ने केरूगंज के पास हनुमतधाम पर प्रातः लगभग 6ः00 बजे लाइटे जलती नहीं पायी गयीं। इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित क्षेत्रवासियों से जानकारी ली गयी तो क्षेत्रवासियों द्वारा बताया गया कि दो दिनों से लाइटे नहीं जल रही हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि तत्काल लाइटें सुचारू रूप से चलवाना सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान विजयपुर रेती में दुलारे नामक व्यक्ति द्वारा रोड पर जानवरों के चारा सानी करता हुआ पाया गया और रोड पर गन्दगी फैला रखी थी। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित व्यक्ति के ऊपर जुर्माना करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।भ्रमण के दौरान थाना आरसी मिशन एवं फतेहपुर चुंगी/पुत्तूलाल चैराहा के पास रोड पर गन्दगी पाये जाने पर अपर नगर आयुक्त को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिये तथा यह भी निर्देश दिये कि जहाँ-जहाँ पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये गये हैं उसे तत्काल हटाया जाए। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री विद्या शंकर, उपजिलाधिकारी श्री रामजी मिश्र, अपर नगर आयुक्त श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट


No comments: