रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। प्रदीप श्रीवास्तव और गौरव कुमार की फिल्म सन्देह में वाकई है दम अर्जुन रामपाल की फिल्म क्रैक का निकला दम आपको बता दें कि गौरव कुमार और प्रदीप श्रीवास्तव की फिल्म सन्देह हाल में ही 1 मार्च को रिलीज हुई है जो कि दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है वहीं अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक सन्देह फिल्म के सामने टिक नहीं पा रही है सिनेमा हॉल के मुताबिक पता किया गया तो पता चला है कि सन्देह फिल्म क्रैक से बहुत आगे निकल रही है और दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है सबसे ज्यादा गौरव कुमार का अभिनय को बहुत पसंद कर रहे हैं दर्शक उनकी जो लाइन है जो तेरा था वह मेरा होगा दसोंको बहुत भा रही है वहीं फिल्म का दर्शकों से रिव्यू लिया गया दोनों फिल्म के बारे में तो सन्देह फिल्म को बेहतर बताया और गौरव कुमार के अभिनय की बहुत तारीफ की आपको बता दें की फिल्म सन्देह के प्रोड्यूसर प्रदीप श्रीवास्तव और प्रेजेंट संजय राय जी ने किया और को प्रोड्यूसर सोनी राय हैं और इसके लेखक श्वेता श्रीवास्तव जी हैं और डायरेक्टर है आज खान जी और और एक्टर की बात करें तो पवन, रिया ,रोहित, 72सिंह , रितिका , अंशुमन ने भी अच्छा अभिनय किया है प्रदीप श्रीवास्तव ने भी पुलिस की भूमिका अच्छे से निभाई है रोहित ने भी बहुत अच्छा काम किया है आपको बता दें कि यह फिल्म 8 मार्च को वर्ल्ड वाइड रिलीज हो रही है यूरोप युगांडा अमेरिका आदि दर्शकों को इतना प्यार मिल रहा हैअभिनेता गौरव कुमार जी ने सभी दर्शकों से धन्यवाद दिया जैसा प्यार उनकी रायबरेली फिल्म को दिया और सीतापुर सिटी ऑफ गैंगस्टर को दिया वैसा प्यार आप हमारी फिल्म को दे रहे हैं इसलिए दिल से धन्यवाद इसी तरह अपना प्यार हम पर बरसते रहे प्रदीप श्रीवास्तव ने भी अपने सभी दर्शकों का दिल से धन्यवाद दिया उन्होंने बताया कि ऐसी फिल्म हम लोग और बनाते रहे उन्होंने बताया कि इंपल्स क्रिएशन के बैनर तले फिल्म बनी है और सबसे बड़ी बात यह यूपी की ऐसी पहली फिल्म बनी है जो फिल्में जो वर्ल्ड वाइड रिलीज हो रही है उन्होंने बताया 8 मार्च को युगांडा अमेरिका में भी रिलीज हो रही है और दर्शकों के इतना प्यार पाकर भावुक भी हुए अयाज खान जी ने भी अच्छा डायरेक्शन किया दर्शकों ने उनकी भी बहुत तारीफ की आपको बता आपको बता दें यह फिल्म 1 मार्च को सभी सिनेमा घर में रिलीज हुई है ऑल इंडिया और यह फिल्म पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है एक अच्छा सा संदेश है फिल्में आजकल की युवा पीढ़ी जो आजकल भटक जाती है उनके लिए एक अच्छा सा संदेश है तो आप लोग जरूर जाकर इस फिल्म को देखें।
No comments:
Post a Comment