Translate

Friday, February 12, 2021

किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर बरसे बीजेपी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी रामलीला मैदान स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर बजट को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जनता को बताएं सरकार की उपलब्धियां किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर बरसे बीजेपी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह
उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की आपके किसी भी क्षेत्र में कानून व्यवस्था के की बात की जाए तो अब न तो राजनी होती हैं ना चोरी होती हैं न लूट होती है कहां की गुंडे बदमाश चोर माफिया या उत्तर प्रदेश छोड़ कर चले गए या मुख्तार अंसारी जैसे लोग जेल में चक्की पीस रहे हैं या कुछ बदमाशों की गाड़ियां पलट गई। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह रहे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण के बाद गोष्ठी में आए लोगों को संबोधित करते हुए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है बजट कोरोना के बाद आया है उसमें भी स्वास्थ्य शिक्षा कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया गया है उन्होंने कहा कि विपक्षी दल किसान बिल का विरोध सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि देश के आगे बढ़ने के रास्ते में रोड़े अटका सकें उन्होंने कहा कि आम बजट में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है देशभर में क्रिटिकल केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण पहले से ही जारी है उन्होंने कहा कि जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे गोष्टी को बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला डॉ रमाशंकर गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा ब्लाक प्रमुख आशीष रस्तोगी नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने भी संबोधित किया गोष्ठी का संचालन नगर महामंत्री रवि शुक्ला ने किया इस अवसर पर कृष्णा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमलेश दीक्षित पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी नगर उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता सत्यप्रकाश शुक्ला इंद्रजीतसिंह धौराहरा लोकसभा आईटी प्रमुख रितेश शुक्ला सुधांशू सैनी दीपक अग्निहोत्री संजय सैनी सभासद मीना देवी विष्णु मोहन रस्तोगी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: