फिरोजाबाद। चाणक्य फाउंडेसन द्वारा गौरीशंकर इंटर कॉलेज में अध्ययनरत तीन जरूरत मंद छात्रों का पूरी शाल का शुल्क जमा किया। संस्था के प्रवन्धक पं. अखिलेश शर्मा जिलाध्यक्ष यतीन्द्र शर्मा बब्बू पंडित अंशुल तिवारी प्रवीण यादव सुशील जाट ने प्राचार्य दिनेश पचौरी को पूरी वर्ष की शुल्क का तीन छात्रों का नगद भुगतान कर रसीद प्राप्त की। सचिव अखिलेश शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था अन्य निर्धन तथा जरूरत मंद लोगो की मदद करने में अग्रणी रहती है जेल में निरुद्ध बंदियों जो जुर्माना न भर पाने में सजा काट रहे है अत्यंत बृद्ध हो चुके हैं उनके। जुर्माना भी हमारी संस्था द्वारा भरा जाता है। हर जरूरत मंद एवम प्रताड़ित लोगों को न्याय दिलाने का काम भी हमारी संस्था करती है।
रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment