शिवगढ रायबरेली। विकास क्षेत्र शिवगढ के ग्राम पंचायत कुंभी अंतर्गत तरौजा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र कुम्भी प्रथम में शासन की मंशा के अनुरूप तीन वर्ष तक के आयु के बच्चों को शारीरिक पोषण प्रदान करने के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी बाल पोषाहार वितरण योजना के तहत सूखे दूध पाउडर का वितरण किया गया। वितरण स्वागत महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से हुआ। आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी कंचनलता ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल पोषाहार खाद्यान्न वितरण योजना के अंतर्गत एक से तीन वर्ष के बच्चों को सूखे दूध का वितरण किया गया है पीछे हाल ही में घी का वितरण किया जा चुका है।इस मौके पर समूह की सभी सदस्य व ग्रामीण महिला शैल कुमारी,गीता दीक्षित, प्रीति, संजू,श्यामा,राजपति,सोनी,आरती पांडे, रामदुलारी, संध्या,संतोष कुमारी,दीपा,प्रीति एवं आंगनबाड़ी सहायिका गीता शर्मा उपस्थित रही।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment