सीतापुर। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता , नगर अध्यक्ष अजीत सिंह जी, संयोजक अनुज भदौरिया कार्याध्यक्ष अनुज मिश्रा, सह संयोजक मोनू सिंह तोमर, उपाध्यक्ष सनद मिश्रा , जितेंद्र सैनी विद्यार्थी प्रमुख, श्राजित अवस्थी गौव रक्षा प्रमुख,गौरव राजपूत , सोहित अवस्थी, सत्यम दीक्षित, अजय, मनीष ,
राजकुमार सिंह संघ संचालक , विजय मिश्रा आदि ने दिल्ली में हुई बजरंग दल कार्य करता रिंकू शर्मा की हत्या के लिए विरोध जताया और कैडल मार्च कर शोक संवेदना प्रकट की। यह यात्रा भारी पुलिश बल के साथ हरगाँव स्थिति गौरी शंकर मंदिर से लहर पुर रोड बाजार होते हुए मैन चौराहे पर थाना प्रभारी ओ पी तिवारी को राष्ट्र पति के नाम ज्ञापन दिया।
रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment