Translate

Tuesday, February 16, 2021

आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने बीतीरात दविश देकर अवैध शराब बरामद की

हरगांव, सीतापुर। हरगांव नगर में बीती रात थाना प्रभारी निरीक्षक ओ पी तिवारी के नेतृत्व में आबकारी की टीम ने दविस देकर अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया हरगांव के वार्ड लक्ष्मणनगर निवासी तेज नारायण पुत्र उपेन्द्र सिंह के यहाँ थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक आरती यादव ,पुष्पेन्द्र कुमार ,अरूण कुमार, आबकारी आरक्षी दीपक शर्मा, संदीप सिंह, विवेक केशव प्रसाद नारायण व वसनीम अहमद के साथ हरगांव थाने के उपनिरीक्षक उमाकांत सविता अपने हमराही आरक्षी नितेश कुमार व सचिन सिंह ने अवैध शराब की बरामदगी की एवं अभियुक्त तेज नारायण पुत्र उपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया तथा अंधेरे का लाभ उठाकर चार लोग फरार हो गए ।छापेमारी के दौरान अभियुक्त के यहाँ से 20लीटर स्प्रिट, 735शीशियाँ विंडीज व फाइटर ब्रांड, प्लास्टिक के 624ढक्कन, 20गत्ते,2अदद प्लास्टिक टेप,एक अदद चाकू बरामद किया ।अभियुक्त ने पूंछताछ में बताया कि अंकित सिंह पुत्र सुशील सिंह निवासी बक्सोहिया ,अनुराग तिवारी पुत्र अमर नाथ निवासी जहाँगीराबाद ,बब्लू पुत्र अज्ञात निवासी सुर्जीपारा ,धर्मेन्द्र पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात भी थे जो मौके से भाग गए है ।अभियुक्त को पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर न्यायालय के सुपुर्द किया गया है ।थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि फरार अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी ।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: