Translate

Tuesday, February 16, 2021

डीएम एसपी ने की गन डीलर्स के साथ बैठक, दिए निर्देश

पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिलेभर में शस्त्र जमा कराने का अभियान शुरू

लखीमपुर खीरी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय दुल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में गन डीलर्स के साथ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश में स्वीकृत व्यक्तिगत शस्त्र लाइसेंसों की समीक्षा के संबंध में एक आवश्यक बैठक आहूत हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शासन के निर्देश पर पूरे जनपद में शस्त्र जमा करने का अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे शस्त्र लाइसेंस जिनके संबंध में पुलिस द्वारा शांति भंग की संभावना के दृष्टिगत प्राथमिकता पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने जिले के समस्त शस्त्र विक्रेताओं से गत एक साल में बेचे गए कारतूस आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। जिससे कि विभिन्न लाइसेंसों को विकृत कारतूसो का मिलान हो सके एवं उसके किसी दुरुपयोग की संभावना ना हो। एसपी विजय दुल गन डीलर से जिले के शस्त्र जमा कराए जाने के संबंध में रणनीति पर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एडीएम अरुण कुमार सिंह, एएसपी अरुण कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर रेनू समेत जिले के सभी गन डीलर मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: