Translate

Monday, February 15, 2021

स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का स्थापना दिवस मनाया गया

उन्नाव। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा के आवाहन और नेतृत्व में भव्य प्रदेशिक बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन आजाद नगर शुक्लागंज स्थित सूर्य गेलेक्सी होटल में किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना समेत कार्डियोलॉजी के डॉ राकेश वर्मा सदर विधायक पंकज गुप्ता एवम एंटी क्राइम ब्यूरो (ACB) से रिजवान अली खान मौजूद रहे। समारोह में 56 जिलों से जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुये और राजनीतिक एवम प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई इस बैठक में स्वर्णकार समाज के विषय मे अहम फैसले और उस के उत्थान के लिए नए प्रारूप बनाये गए वहीं शिक्षा क्षेत्र की बात की गई तथा निम्न वर्ग के लोगों को रोजगार के विषय मे बात हुई और सरकारी सुविधाएं जो होती हैं उसकी जानकारी समाज को पूरी हो उसके लिए बात की गई यह बात भी रखी गयी है कि स्वर्णकार समाज की राजनीतिक भागीदारी भी होनी चाहिए बैठक में प्रदेश सचिव कमल वर्मा महिला प्रदेश अध्यक्ष अनीता सोनी प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा वर्मा उन्नाव जिला अध्यक्ष आशीष वर्मा प्रदेश मंत्री राजकुमार सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष विकास वर्मा जिला महामंत्री विशाल वर्मा प्रदेश महामंत्री बॉबी वर्मा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश वर्मा एवम समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमुख रूप से मोहित वर्मा गौरा सिंह विशाल वर्मा विकास वर्मा ने किया।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: