Translate

Monday, February 15, 2021

एसआरके पीजी कॉलेज में हुआ कवि सम्मेलन


फिरोजाबाद। नगर के वरिष्ठ समाजसेवीका लायंस क्लब की पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीमती सरोज सिंह निडर की 12 वीं पुण्यतिथि की पावन स्मृति में साहित्यिक संस्था साहित्य सरोज सांस्कृतिक से जबवा संस्थान द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन एसआरके महाविद्यालय के सभागार में हरि ओम प्रकाश शर्मा आचार्य की अध्यक्षता में किया गया इस मौके पर वक्ताओं ने श्रीमती सरोज सिंह निर्भय सामाजिक कार्यों की जमकर सराहना की और उनके सेवा कार्यों का बखान किया इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया कवि सम्मेलन की शुरुआत कुमारी दीक्षा संखवार के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति इस प्रकार से दी कवि संजीव दुबे ने अपनी कविता के माध्यम से कहा, क्रांति बीज कविता मेरी मैं मोन नहीं रह सकता हूं आस्तीन के सांपों को सहन ना ही कर सकता हूं शोक सभा में बहुत हुई अब आर-पार की बात करो मंत्री को वर्दी दे दो सीमा पर तैनात करो, गया प्रसाद मौर्य रजत मथुरा ने कहा ,चक्की पीसत उमर गई हमारी बुड़िया ताई की कब तक नाम बीतीपीर पांव की फटी विदाई की, राम राहुल टूंडला अपने शब्दों में कहा, भ्रष्ट आचरण है चहुं ओर ऐसे में प्रकाश पुंज फिर से जलाईले, विभा चौधरी भरतपुर नेअ कविता के माध्यम से कहा रोशनी के घरों में अंधेरे मिले धुंध का शाल ओढ़े सवेरे मिले मंजुल मयंक फिरोजाबाद ने कहा खाना कब खाया जाए कविराज हमें बताया जाए हमने कहा अमीर को भूख लगने पर गरीब को जब मिल जाए मनोज चौहान मैनपुरी के शब्दों के द्वारा कभी लेखनी नहीं लिखेगी चाटुकारिता भाषा ,अक्षर अक्षर उगलेगा वश देश की परिभाषा ,कलम हमारी दुश्मन को शर्मिंदा करके मानेगी कलम हमारी भगत सिंह को जिंदा करके मानेगी, सबरस मुरसानी ने कहा, जो मातृभूमि पर मिट न सकी वह भी क्या यार जवानी है, स्वार्थ को जो भी जीते हैं उनकी भी क्या जिंदगानी है, प्रांजल प्रताप फिरोजाबाद ,जितना ही ठुकराओ तुम मुझको मेरे मीत, किंतु तुम्हारे घर आना मेरी मजबूरी है कवियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देकर जमकर तालियां बटोरी। इस मौके पर 53 वरिष्ठ समाजसेवी ओं शिक्षकों चिकित्सकों को करुणा योद्धा सम्मान से विभूषित किया गया 9 कवियों को साहित्य सरोज सम्मान की उपाधि से विभूषित किया गयाकार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व पूर्व सांसद प्रॉपर ओमपाल सिंह निडर हरि ओम प्रकाश शर्मा आचार्य भगवानदास संखवार प्रेमवीर सिंह सविता अरविंद पाल बघेल जगदीश प्रसाद शर्मा एडवोकेट प्राचार्य डॉ प्रभाकर राय वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रांजल प्रताप सिंह आदित्य प्रताप सिंह ममता सिंह शेफाली सिंह हिमांशु अग्रवाल जयकिशन संखवार बृजेश यादव कैलाश उपाध्याय सुरेश चंद्र त्रिपाठी उमाशंकर गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: