Translate

Thursday, February 11, 2021

कोरोना वैक्सीन का दूसरा फेस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी मे शुरू हुआ



मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। कोरोना वैक्सीन का दूसरा फेस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी मे शुरू हुआ।जिसमे तहसील प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों और  कर्मचारियों को टीका लगना है,जिसमें प्रातकाल है तहसील प्रशासन की ओर से इसकी शुरुआत उपजिलाअधिकारी स्वाति शुक्ला,तहसीलदार विकास घर दुबे,और नायब तहसीलदार ज्ञान प्रकाश सिह, ने कोरोना का टीका लगाकर इसकी शुरुआत की।सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस दूसरे फेस में आज लगभग ढाई सौ कर्मचारियों के कोरोना के टीके लगाऐ जाएंगे। इस अवसर पर डॉ सुशील कुमार शुक्ला,वीर सिंह,डॉ राम शंकर शर्मा,डॉक्टर धर्मेंद्र  वर्मा  फार्मासिस्ट अमित श्रीवास्तव . आशुतोष राठौर देवेंद्र पांडे , निशांत  शुक्ला  सहीत पूरा स्टाफ मौजूद रहा।


रिपोर्ट : दीन मोहम्मद 

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: