निघासन,लखीमपुर खीरी। उत्तराखंड
तपोवन त्रासदी में लापता हुए युवकों के परिजनों के आँसू पोछने के साथ ही व ढाँढस बंधाने इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह पहुंचे। बताते चले कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जागंज के लापता हुये तीन युवकों मुजीम, अजीम व भलभल के घर पर पहुँचकर निघासन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने हाल चाल जाना। उत्तराखंड त्रासदी में गाँव के जहाँ पर दो युवक सुरक्षित बचे हैं वहीं तीसरा युवक अभी भी लापता है। उनमें से एक युवक अजीम से फोन पर नंबर मिलाकर वीडियो काल पर बात करके प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने घटनाक्रम की जानकारी लेने के साथ साथ ही हाल चाल पूछते हुए हरसंभव मदद किये जाने की बात भी की। जब कि युवक भलभल की अभी तक कोई भी मिलने की सूचना प्राप्त नहीं हो पाई हैं। वहीं भलभल के परिजनों सहित सभी का रो रोकर बुरा हाल हुआ पड़ा हैं। गाँव वालों ने बताया कि घटना के पांचवा दिन बीत जाने के बाद भी भलभल के माता पिता के आसूँ थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बात की जानकारी जब पूरी तरह से ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह को बताई तो भलभल की माँ व पिता के आँसू पोछते हुए उन्होंने हर संभव सरकार की तरफ से अपनी और से मदद करने का पूर्ण रूप से आश्वासन भी दिया।तीनों युवकों के परिजनों से मुलाकात कर के ढांढ़श बंधाया। निघासन ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील पंकज ने भी मौके पर पहुँचकर परिवारजनों का हाल चाल जानकर हरसंभव सहयोग व मदद किये जाने की बात कही।
रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment