Translate

Tuesday, February 16, 2021

बसंत उत्सव पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिलारी,मुरादाबाद। पवित्र माघ मास शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि मंगलवार को प्रातः काल विधि विधान पूर्वक पूजन करके श्री सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करने के पश्चात अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रज्ञा मंडल बिलारी मुरादाबाद गायत्री परिजन वरिष्ठ कार्यकर्ता रामसिंह बानपुर अस्थि रामचंद्र सैनी एवं रमेश चंद्र पूज्य स्वामी गो पीठाधीश्वर श्याम आचार्य जी महाराज एवं बाल कल्याण आयोग के अध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री माननीय डॉ विशेष गुप्ता जी धर्म प्रेमी समाजसेवी पंडित मोहन लाल शर्मा तथा आसपास क्षेत्र के कई गांव के मंदिरों के संत महात्मा यज्ञ में पधारे प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने ऊर्जा संरक्षण जल संरक्षण नशा मुक्ति तथा पर्यावरण की रक्षा एवं 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पवित्र पौधा तुलसी का वितरण भी कराया गायत्री महायज्ञ में ईश वंदना गुरु वंदना एवं प्रेरणादाई गीत मेरा रंग दे बसंती चोला तथा देश के प्रति समर्पित बलिदान होने वाले वीर हकीकत राय को भी याद किया गया यज्ञ में पूज्य श्याम जी महाराज ने सभी को गौरी स्मारिका पत्रिका भी भेंट किए एवं गोपालन गौ संवर्धन गौ सेवा के लिए सभी को आग्रह किया गो अवश्य पालें गो ग्रास प्रतिदिन दे आपके घर में सुख समृद्धि आएगी कोई भी गौ सेवा करने वाले को किसी भी प्रकार के चर्म रोग श्वास रोग अथवा कई प्रकार की  बीमारियों से मुक्ति मिलेगी पुरातन छात्र राजेंद्र सैनी एवं महेंद्र सैनी ने अपने बिटिया कुमारी पूजा सैनी एवं बेटा मयंक सैनी का शिशु कक्षा में प्रवेश भी दिलाया आहुति में पुलवामा के शहीद वीर जवानों तथा पूरे देश व प्रदेश में जाने-अनजाने एवं अज्ञात लोगों की सड़क दुर्घटना में जो मृत्यु होती है उनकी आत्मा की शांति के लिए कुमारी निकिता मिश्रा के जन्मदिवस असाध्य बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए किसी तरह की जैविक आपदा ना आए अनिष्ट निवारण अर्थ आहुति समर्पित की गई पूर्णाहुति कॉलेज के प्रबंधक श्री श्री राम अग्रवाल जी ने किया कॉलेज के संरक्षक अशोक कुमार सिंघल प्रबंधक श्री राम अग्रवाल ने माननीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री डॉ विशेष गुप्ता जी एवं पूज्य श्याम जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक गौ रक्षक दल को सालोदकर गायत्री मंत्र दुपट्टा उड़ा कर एवं मोती की माला पहनाकर तथा गायत्री परिजन मंत्रोचार के द्वारा तिलक करके स्वागत अभिनंदन वंदन किया उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई अनुशासन एवं उत्तरोत्तर विकास की सराहना किए और कहां यज्ञ से तन मन धन सब पवित्र होता है इसलिए हर मनुष्य को यज्ञ साक्षात देवता है यज्ञ करना चाहिए एवं कहीं क्षेत्र में हो रहा है उसमें भाग लेना चाहिए और सहयोग भी करना चाहिए मातृ सम्मेलन भी हुआ जिसमें बच्चों के दैनिक आदत व्यवहार शिक्षा व्यवस्था घर के वातावरण के बारे में प्रधानाचार्य ने माताओं से पूछताछ भी किया सभी को आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया एवं अतिथियों को भोजन प्रसाद कराया गया डॉक्टर तीरथ सिंह के सौजन्य से सभी आचार्य बंधुओं को उपहार भी दिया गया स्काउट प्रभारी जीतू सिंह भी उपस्थित रहे वही अमरपुर काशी गांव के आदर्श शिशु शिक्षा मंदिर अमरपुर काशी में ठाकुर सुरेंद्र सिंह जी ने भी विधि-विधान पूर्वक यज्ञ कराया जिसमें श्रीमती रेनू सिंह कुमारी शालिनी कुमारी आकांक्षा चिराग ठाकुर अभय प्रताप सिंह एवं सभी अध्यापकों ने यज्ञ किया अंत में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

रिपोर्ट : राघवेन्द्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: