आगरा। संकल्प मानव सेवा संस्था के द्वारा राजपूत फिजिकल एकेडमी कलाल खेरिया में आज दूसरे दिन भी जरूरत मंद बच्चों को स्वेटर वितरण किये गए।
संकल्प मानव सेवा संस्था अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया की संस्था का पंच दिवसीय कार्यक्रम है यह कार्यक्रम 16 फरवरी बसंतपंचमी तक चलेगा 12 फरवरी कुआंखेड़ा में स्वेटर वितरण कर चुके हैं आज पुनः लोधी फार्म हाउस कलाल खेरिया में स्वेटर वितरण किये गए संस्था के द्वारा रक्तदान से लेकर लॉक डाउन में खाद्य सामग्री मास्क वितरण किये गए संकल्प मानव सेवा संस्था ने लॉक डाउन में भी रक्तदान शिविर लगाकर सराहनीय कार्य किया था जो बीमारी से जूझ रहे थे जैसे केंसर पीड़ित थैलिसीमिया के बच्चे दुर्घटनाओं से पीड़ित मरीज किसी को भी खून के अभाव में जान नही जाने दी एवम अन्य जरूरत मंद असहाय लोगो की हर क्षेत्र में सेवा करती हैं आज के स्वेटर वितरण कार्यक्रम में उपस्थित अजीत सिंह नरवरिया, हरिकिशन लोधी,संतोष कुमार ,लोकेश कुमार,पूनम कुमारी, आदि रहे।
रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment