Translate

Saturday, February 13, 2021

थाना रोजा क्षेत्र में नदी के किनारे मिला युवक का शव

शाहजहांपुर। थाना रोज़ा क्षेत्र में 19 वर्षीय एक नवयुवक अफजान पुत्र सरताज निवासी पुत्तू लाल चौराहा (जनता धर्म कांटा) के मालिक के पुत्र की बेखौफ हत्यारों ने गोली मारकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया। आपको बता दें जनता धर्म कांटा वाले सरताज भाई और उनके भाई हाजी जावेद आदि सभी मिलनसार व सामाजिक प्रवृत्ति के लोग हैं कल सरताज भाई अपने पुत्र अफजान के साथ अपने पिता की दवा लेने लखनऊ गए थे। लखनऊ से शाहजहांपुर वापस आने पर अफजान के मोबाइल पर किसी दोस्त की कॉल आयी अफजान अपने पिता को मोटर बाइक से घर छोड़कर बिना कुछ बताए दोस्त की आई हुई कॉल के लिए निकल पड़ा रात को कई घंटे तक जब अफजान वापस घर नहीं लौटा तो घर वालों ने अफजान के मोबाइल पर कांटेक्ट किया मगर मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा तभी घर वालों ने रिश्तेदारी वगैरह आसपास की जगह पर ढूंढना शुरू कर दिया मगर अफजान की कोई लोकेशन नहीं मिली। तलाशते तलाशते काफी रात हो गई मगर कहीं कोई पता नहीं चला सुबह परिवार के कुछ लोगों ने रेती रोड पर संजय स्कूल के पीछे जाकर देखा तो वहां पर अफजान की मोटर बाइक खड़ी मिली आसपास तलाश करने पर एक जूता भी पड़ा मिला तभी परिवार के किसी सदस्य की नजर नदी किनारे एक डेड बॉडी पर पड़ी जब बॉडी के पास जाकर देखा तो वह बॉडी अफजान की थी। चश्मदीदों की मानें तो अफ जान के गले में रस्सी बांधकर वा गोली मार कर हत्या को बेदर्दी, बेरहमी से अंजाम दिया गया था बॉडी के आसपास काफी जगह में खून फैला हुआ था हत्या की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया इतनी बड़ी घटना से पूरे घर के होश उड़ गए थे मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल था। हत्या की खबर पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैल गई थी।आसपास एरिया के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए आनन-फानन में परिवार के सदस्यों के द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों को इस हत्या की सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की और बॉडी ( शव) अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: