Translate

Monday, February 15, 2021

पाकिस्तानी महिला प्रधान बानो को जलेसर पुलिस ने किया गिरफ्तार

एटा। थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, ग्राम गुदाऊ थाना जलेसर क्षेत्र में तथ्यों को छुपाकर ग्राम प्रधान कार्यवाहक पद पर रहकर कार्य करने वाली महिला अभियुक्ता बानो गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना जलेसर पुलिस द्वारा थाना जलेसर पर पंजीकृत मुअसं- 02/21 धारा 420, 467, 468 व 471भादवी तथा 14 विदेशी अधिनियम* में फरार चल रही आरोपी महिला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।वहीं विगत 01जनवरी 2021 को वादी श्री ध्यानपाल सिंह तत्कालीन सचिव पंचायत द्वारा थाना जलेसर पर इस आशय की सूचना दी गयी कि ग्राम पंचायत गुदाऊ की निर्वाचित ग्राम प्रधान की मृत्यु उपरांत ग्राम पंचायत के विकास कार्य हेतु सहायक विकास अधिकारी जलेसर के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव के क्रम में श्रीमती बानो पत्नी श्री अख्तर अली सदस्य ग्राम पंचायत को अग्रिम आदेशों तक कार्यवाहक ग्राम के रूप में नामित किया गया था, किंतु ग्राम पंचायत गुदाऊ के निवासीगणों द्वारा शिकायत कर अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में नामित कार्यवाहक ग्राम प्रधान जो कि मूल निवासी पाकिस्तान की है। उक्त प्रकरण की पुलिस जांच आख्या एवं अभिलेखों के सत्यापन के अनुसार पाक राष्ट्रीका श्रीमती बानो का जन्म 1968 में ग्राम अरुआ थाना अछनेरा जनपद आगरा में हुआ था। कुछ समय पश्चात श्रीमती बानो का परिवार पाकिस्तान चला गया। बाद में श्रीमती बानो अपने पिता के पारपत्र से भारत में ग्राम अरुआ थाना अछनेरा आगरा में आई थी। इनके पिता द्वारा दिनांक 08/06/1980 को भारतीय नागरिक श्री अख्तर अली के साथ इनकी शादी कर दी गई और वे पाकिस्तान चले गये। बाद में श्रीमती बानो के आवेदन किए जाने के बाद भारत सरकार द्वारा भारत में वर्षानुवर्ष रहने की अनुमति प्रदान की गई थी, तभी से श्रीमती बानो अपने पति के साथ ग्राम गुदाऊ में थाना जलेसर में निवास कर रही हैं। जिसके द्वारा तथ्यों को छुपाकर कार्यवाहक प्रधान के पद को प्राप्त किया गया था। इस सूचना पर थाना जलेसर पर मुअसं- 02/2021 धारा 420, 367, 368, 471 भादवी व 14 विदेशी अधिनियम* पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रही अभियुक्ता की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष जलेसर को निर्देशित किया गया। विगत 12 फ़रवरी 2021 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में फरार चल रही आरोपी अभियुक्ता बानो पत्नी अख्तर अली निवासी गुदाऊ थाना जलेसर को उसके घर के पास से समय करीब 07.20 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना जलेसर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

रिपोर्ट : बी एस बघेल 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: