स्कूलों की मनमानी के चलते टीम पापा बैठे भूख हड़ताल पर, मांगों की पूर्ति होने तक भूख हड़ताल रहेगी जारी।
आगरा। जनपद के प्राइवेट विद्यालयों की मनमानी के कारण जिला मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर पापा ग्रुप एवं अभिभावक भूख हड़ताल पर बैठ गए। पापा ग्रुप एवं अभिभावकों का कहना है प्राइवेट विद्यालय बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा जारी किए आदेशों को अनदेखा कर आदेशों के विपरीत कार्य कर रहे हैं जिसके कारण छात्र-छात्राओं के भविष्य पर असर पड़ा है। कई बार जिला कार्यालय डीएम महोदय को प्राइवेट विद्यालयों की मनमानी के कारण ज्ञापन भी सौपे गए व कई बार आदेश भी पारित किए लेकिन आदेशों की अवहेलना कर प्राइवेट विद्यालय खुलेआम मनमानी कर रहे हैं अंत में पापा ग्रुप एवं अभिभावक जिला मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर चुनिंदा मांगों है जैसे कि जनपद के सभी स्कूल्स से ऑनलाइन शिक्षा वाले ग्रुप से निकाले गए बच्चों को तत्काल प्रभाव से ऑनलाइन ग्रुप में जोड़ा जाएं व उनकी निकल चुकी परीक्षाएं बिना शर्त ली जाये,जिला शुल्क नियामक समिति में दिए गए प्रार्थनापत्र पर जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से अमल में लाया जाए। शासन के आदेश के अनुसार ऑनलाइन व ऑफ़लाइन दोनो प्रकार की शिक्षा जारी रखी जाए, शासन का आदेश न मानने वाले स्कूल पर कड़ी कारवाई की जाए जैसी मांगो को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए।ऐसा प्रतीत होता है प्रशासन स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने में असमर्थ हैं शायद यह भी कारण हो सकता है इन स्कूलों में से चुनिंदा स्कूल आगरा के बड़े स्कूलों की गिनती में आते हैं जिनमें राजनेता एवं अधिकारियों के परिवार के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं शायद इसी कारण इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है देखना यह होगा कब तक आदेशों की अवहेलना करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई की जाती है।
रिपोर्ट : योगेश चौहान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment