Translate

Monday, February 15, 2021

कबूतर मंडी मंसूरी कब्रिस्तान हाजीपुरा में आग लगने से एक दर्जन दुकाने जलने से हुए नुकसान को देखने पहुंचे

फ़िरोज़ाबाद। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष व करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान और जमीयत उलेमा हिंद हाफिज मौलाना मुफ्ती ने आग से तबाह हुए गरीब दुकानदारों से मुलाकात करके उनका हालचाल लिया तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया मौके पर जमीअत उलमा के पदाधिकारी व सीओ सिटी हरि मोहन सिंह इंस्पेक्टर रसूलपुर फतेह बहादुर सिंह जी पहुंचे सीओ सिटी हरि मोहन सिंह जी ने कहा के प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद दिलवाने का प्रयास करेंगे और शासन को भी लिखकर भेजेंगे।मौलाना फारूक साहब कारी नईम सिद्दीकी मौलाना अमीन अख्तर साहब ने कहा कि हमने जमीयत के राष्ट्रीय वह प्रदेश स्तरी पदाधिकारियों को इस अग्नि कांड के बारे में अवगत करा दिया है जो भी मदद संभव होगी वह मदद की जाएगी।करबला कमेटी के अध्यक्ष सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि कबूतर मंडी में जो यह गरीब दुकानदार अपना रोज सामान लाकर बेचा करते थे और शाम को जाकर अपने बच्चों का पेट पाला करते थे आज उनके सामने अपने बच्चों का पेट भरने के लिए और रोजगार करने के लिए कुछ भी नहीं है सब कुछ जलकर राख हो चुका है मैं शासन और प्रशासन से यह अपील करूंगा कि देवीये आपदा में जो भी शासन मदद कर सकता है उनकी तुरंत मदद की जाए और शासन से यह मांग करूंगा कि हर गरीब दुकानदार को शासन की तरफ से मुआवजा राशि दी जाए और सामाजिक संगठन उद्योगपति और समाज के लोग सामने आकर इन गरीब दुकानदारों की मदद के लिए सामने आए जिससे यह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें साथ में शहर के हाफिज मौलाना इमाम मुफ्ती अनेक ओलमा और सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे , साथ में मौलाना फारूक साहब जमीयत उलेमा हिंद के महासचिव कारी नईम सिद्दीकी शहर सदर मौलाना अमीन अख्तर मुफ्ती फारूक हाफिज सुफियान सिद्दीकी हाफिज जाहिद मौलाना कासिम नफीस हाफिज सउद मौलाना गयास हाफिज शादाब हाफिज अनस मुदस्सर खान बबलू खान आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: