Translate

Tuesday, February 16, 2021

देशी शराब, विदेशी मदिरा, वियर तथा भाॅग की फुटकर दुकानों का ई लाटरी के माध्यम से किया गया आवंटन

उन्नाव। आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन हेेतु प्रथम चरण की ई-लाटरी वित्तीय वर्ष 2021-22 में उ0प्र0 आबकारी विभाग द्वारा जनपद उन्नाव में जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री आन्नद कुलकर्णी के सयुक्त प्रयास से देशी शराब, विदेशी मदिरा, वियर तथा भाॅग की फुटकर दुकानों का ई लाटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। स्थानीय पन्नालाल हाल में आयोजित ई लाटरी के माध्यम से जनपद उन्नाव में शराब भाॅग आदि की फुटकर दुकानों को आवटन की प्रक्रिया अपनायी गयी जिसमें विभिन्न प्रकार की फुटकर दुकान प्राप्त करने हेतु लगभग 392 आवेदन पत्र आॅनलाइन प्राप्त हुये भारी संख्या में अभ्यार्थियों के मध्य 12 दुकानों का रेण्डमाइजेशन के तहत कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी, जिसमें विदेशी मदिरा की एक, वियर की तीन, देशी शराब तीन तथा भाॅग की पांच फुटकर दुकानों का ई लाटरी के माध्यम से आवटन किया गया। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी श्री श्रीकान्त शुक्ला को निर्देश दिए है कि उ0प्र0 आबकारी के नियमों के तहत पूरी पारिदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ ई लाटरी के माध्यम से कार्यवाही की जाये। आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन हेेतु प्रथम चरण की ई-लाटरी के दौरान आबकारी आयुक्त के प्रतिनिधि के साथ जिला आबकारी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सहित आवेदक आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: