शाहजहांपुर। लगभग 5 साल पहले रुड़की की रहने वाली 10 साल की बच्ची खुशबू के मुंह पर चोट लगने की वजह से जबड़े की हड्डी में चोट आ गई थी। खुशबू के परिजनों द्वारा कई डॉक्टरों से इलाज कराने पर भी कोई फायदा नहीं हो रहा था और खुशबू का मुंह पूरी तरह से बंद हो गया था। 5 साल से सिर्फ लिक्विड ही ले रही थी। इस बीच खुशबू के परिजन उसको लेकर शाहजहांपुर आये और डॉक्टर शाश्वत सक्सेना (maxllofacial surgeon) सर्जन के पास इलाज के लिए ले गए। जब डॉक्टर शाश्वत सक्सेना ने बच्ची की एक्सरे रिपोर्ट और जाँचे देखी तो पता चला कि उसके जबड़े का जॉइंट दिमाग की हड्डी से जुड़ गया है और खुशबू की हालत काफी नाजुक स्थिति में है। खुशबू की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर शाश्वत सक्सेना ने बच्ची का तुरंत ऑपरेशन कर दिया। लगभग साढ़े चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद डॉक्टर शाश्वत 10 साल की ने बच्ची खुशबू का सफल ऑपरेशन कर दिया। अगले ही दिन से खुशबू की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने लगा और 4 दिन हॉस्पिटल में रुकने के बाद खुशबू के परिजनों ने डॉक्टर शाश्वत सक्सेनाा भार व्यक्त किया और बच्ची को लेकर वापस रुड़की ले कर चले गए।
रिपोर्ट : ज़ीशान रज़ा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment