कानपुर। बिठूर पूरे भारतवर्ष में श्री राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान बड़े ही जोरों शोरों से चल रहा है इसी कड़ी में शनिवार को बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा के निज निवास पर समर्पण अभियान चलाया गया जिसमें बिठूर ही नहीं इसके अलावा मंधना, कल्याणपुर से आए सैकड़ों राम भक्तों ने समर्पण अभियान में अपना सहयोग दिया है । इस समर्पण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रांत प्रचारक श्री राम जी ने कहा कि मूल रूप से राम जन्मभूमि बनाए जाने को लेकर के 500 वर्षों का अथक प्रयास सार्थक हुआ है जिसमें राम जन्मभूमि निर्माण में जन्म जन्म की भागीदारी हो इसको लेकर के पूरे भारतवर्ष में समर्पण अभियान चलाया जा रहा है । भारतवर्ष में रहने वाले लोग सदैव से ही तन मन धन अर्पण करके राम की भक्ति करने वाले रहे हैं । खास तौर यह लड़ाई मंदिर की नहीं थी हमारी लड़ाई जन्मभूमि की थी मंदिर तो पूरे भारतवर्ष में कहीं भी बनाया जा सकता था लेकिन इस लड़ाई का मुख्य वास्तविकता में राम जन्मभूमि के अस्तित्व का था । आज बिठूर में 1950000 ₹500 समर्पण राशि एकत्र हुई जिन्हें प्रांत प्रचारक श्री राम जी को सौंप दिया गया है । इस समर्पण राशि में प्रमुख रूप से 2 लाख 51 हजार बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने तो 2लाख51 हजार बिठूर नगर पंचायत के अध्यक्ष डॉ निर्मला सिंह ने दिए ।इसके प्रमुख रूप से मुन्ना लाल शर्मा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, अनिल द्विवेदी, नीरज शर्मा, चंद्र किशोर शुक्ला, संजीव पाठक, पुष्कर शुक्ला, भोले जी, विक्रम सिंह राजावत प्रांशु, वैभव दीक्षित, फुडडू सिंह, इसके अलावा सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे।
रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment