Translate

Monday, February 15, 2021

रोड सेफ्टी अवेयरनेस हाल में चालक-परिचालकों की आयोजित हुई कार्यशाला

एआरटीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई कार्यशाला

लखीमपुर खीरी । सोमवार को रोडसेफ्टी अवेयरनेस हाल में चालकों-परिचालकों की कार्यशाला आयोजित हुई। एआरटीओ ने चालकों-परिचालकों की कार्य प्रणालियों का परीक्षण किया। नशा न करके व ओवरस्पीडिंग न करके वाहन का संचालन करने को वचनबद्ध किया। चालकों-परिचालकों के मौखिक परीक्षण कार्यक्रम में एआरटीओ ने सड़क के नियमों, संकेतको, वाहन की सुरक्षा व वाहन चलाने हेतु निर्धारित स्पीड के मानकों से सम्बन्धित प्रश्नों को पूछा। चालकों-परिचालकों की वाहन सम्बन्धी क्षमताओं को जाँचा। एआरटीओ ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। सदैव नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। सड़क सुरक्षा के पम्पलेट-लीफलेट वितरित किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार ने की। कार्यक्रम में यात्रीकर अधिकारी श्रीराम कश्यप व कर्मचारियो-प्रवर्तन सिपाहियों सहित कुल 200 से भी ज्यादा लोग मौजूद हुए। 

फोर व्हीलर वाहनों में एआरटीओ ने उतरावाई काली फिल्म, किया चालान

एआरटीओ के नेतृत्व में परिवहन-पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए चार पहिया वाहनों में काली फिल्म एवं हूटर सायरन के विरूद्ध चेकिंग का अभियान चला। जिसमें इनका प्रयोग करने वाले वाहनों को रोककर उनके वाहन स्वामियों को काली फिल्म व हूटर सायरन के प्रयोग करने से होने वाली असुविधाओं को बताया। इनका प्रयोग न करने की चेतावनी देते हुए कुल 32 वाहनों का इस अभियोग में चालान किया। वाहन स्वामियों को स्वयं की व दूसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट व लीफलेट वितरित किए।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: