Translate

Tuesday, February 16, 2021

पी एम मोदी की रैली के बाद हो सकता है बंगाल Election 2021 Date का ऐलान

कोलकाता (पी एम ए)। पश्चिम बंगाल में एसेंबली इलेक्शन को लेकर सुगबुगाहट तेज होती जा रही है, वहीं बंगाल चुनाव की तारीख को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। अब बताया जा रहा है कि बंगाल में चुनाव का एलान 22 फरवरी के बाद ही किया जा रहा है। बता दें कि बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होना है, जिसकी तैयारी निर्वाचन आयोग (eci) की तरह से पूरी कर ली गई है।राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा के मुताबिक 22 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की बंगाल में रैली है। बताया जा रहा है कि बंगाल में मोदी की रैली के बाद ही चुनाव की तारीख का एलान संभावित है। हालांकि अभी तक आयोग की ओर से इलेक्शन डेट को लेकर कोई संकेत नहीं दिया गया है।

● ममता भी रैली में डेट को लेकर कर चुकी है अलर्ट

बीते दिनों राज्य की सीएम ममता बनर्जी भी चुनावी रैली में बंगाल इलेक्शन की डेट को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को अलर्ट कर चुकी है। ममता ने मालदा की रैली में कार्यक्रताओं से अपील करते हुए कहा कि दो से तीन दिन में चुनाव की घोषणा हो जाएगी। इसलिए आप सभी लोग अलर्ट हो जाएं। इलेक्शन कमीशन एक्शन में- इधर, बंगाल चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन भी पूरी तैयारी में लगी हुई है। ईसीआई ने बीते दिनों एडिशनल सीईओ की नियुक्ति की। वहीं मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा बंगाल के डीजीपी और सीएस से मुलाकात भो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस बार चुनाव से संबंधित कई बदलाव किए गए हैं।

No comments: