रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूमाफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया है।लेकिन भूमाफियाओं के आगे प्रशासन की नही चलती है।जिसकी वजह से उनके हौसले बुलंद है।
मामला सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हरदासपुर ग्राम सभा का है।जहां पहले करोड़ो की बंजर भूमि पर मकान बनवाने जा रहे भूमाफिया को ग्रामवासी किसानों द्वारा रोक दिया गया,जिससे बौखलाए भूमाफिया ने सड़क मार्ग से खेतों की ओर जाने वाला लगभग 100 वर्ष से अधिक पुराने चकरोड (रास्ता) को ही बन्द करने का मन बना लिया,यहां तक पिलर भी बनने लगे।था,भूमाफिया कन्हैया लाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गढ़ी खास रायबरेली है।उसने कुछ वर्ष पूर्व मिट्टी खनन करवा कर आधे से अधिक रास्ते को अपने खेत मे मिला लिया, किन्तु अब मकान का निर्माण करवाकर उक्त पुराने रास्ते को खत्म करना चाहता है।रास्ते के खत्म हो जाने से लगभग दर्जनों किसानों को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हरदासपुर निवासी किसानों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी रायबरेली से की है।ग्रामीणों की माने तो यह रास्ता 100 वर्षों से भी अधिक पुराना है।भूमाफिया ने बंजर भूमि पर हैंडपम्प भी लगवा रखा है।वहीं किसानों को सड़क मार्ग से खेतों की ओर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन देने में ओमप्रकाश मौर्य, बाबूलाल,गंगाचरण, गंगाराम,रामकुमार, मंगल,रामनाथ,सुखई, दुःखी लाल आदि सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment