उन्नाव। जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री आन्नद कुलकर्णी ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद अजीत कुमार आजाद के शहीद स्मारक चौरा में पहुंचकर शहीद की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
जिलाधिकारी ने शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर उनके पारिवारिकजनों का माल्यापर्ण कर सम्मानित किया तथा शहीद अजीत कुमार आजाद के बच्चों को आर्शीवाद दिया। उन्होंने कहा कि शहीद आजाद ने देश के लिये जो कुछ किया है वह देश के लिये एक अहम है। जनपद वासी सदैव उनके कर्तव्यों के प्रति याद रखेंगे। इस दौरान महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा एन0आई0सी0 वेबलिंक के माध्यम से किये जा रहे कार्यक्रम एवं शौर्य एवं बलिदान पर आधारित वर्चुअल माध्यम से प्रसारित विभिन्न कार्यक्रमों को उपस्थित आमजन के साथ जिलाधिकारी ने टीवी पर प्रसारित हो रहे कार्यक्रम को देखा। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सरोसी के साथ चौरा के ग्रामीण जनता आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment